______________________________________________
______________________________________________
[FEATURES]
DISPLAY:-
इस फोन में आपको 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले देखने को मिलता है जो की 60 हर्ज का रिफ्रेश रेट के साथ आता है और साथ में आपको 1500 निट की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है जो की आउटडोर में काफी अच्छी रिजल्ट शो करता है
______________________________________________________________
CAMERA:-
इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिस पर आप 1080p पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आगे की साइड में आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जिस पर आप 720p पर फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जो कि बजट के हिसाब से काफी बेस्ट है
______________________________________________________________
PERFORMANCE:-
इस फोन में आपको यूएनआईएसओसी का टाइगर T612 चिपसेट के साथ 1.82 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसपर आप 30fps गेमिंग कर सकते हैं लेकिन यह फोन गेमिंग के बेस्ट नहीं है यह सिर्फ नॉर्मल यूजर्स के लिए है क्योंकि गेमिंग करते वक्त कुछ टाइम बाद यह फोन लैग हो जाता है
______________________________________________________________
GENERAL:-
इस फोन में आपको एंड्रॉयड 11 देखने को मिलता है जिसकी थिकनेस 8.5 MM और वेट 182 ग्राम है इसमें आपको फिंगरप्रिंट दिया गया है यह सिर्फ पासवर्ड लॉक स्क्रीन और फेस लॉक स्क्रीन के साथ आता है जो कि इस बजट के हिसाब से तो ठीक ही है
______________________________________________________________
CONNECTIVITY:-
यह फोन आपको 4G देखने को मिलता है इसमें 5G का ऑप्शन नहीं दिया गया है तो थोड़ा सा सोच समझकर इस फोन को लीजिएगा साथ में आपको ब्लूटूथ V5.0 वाई-फाई एनएफसी , MICRO USB V2.0 का चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है इस फोन में आपको सिंगल स्पीकर के साथ ड्यूल सिम से और मेमोरी कार्ड का ऑप्शन दिया गया है
______________________________________________________________
BATTERY:-
इस फोन में आपको 5000 इमेज की बड़ी बैटरी और 17W की फास्ट चार्जिंग दी गई है जो कि 50 M के आसपास में बैटरी को फूल चार्ज करता है और इसमें आपको एयर फोन जैक का ऑप्शन दिया गया है
______________________________________________________________
PRICE:-
यह फोन आपको दो वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है 2GB प्लस 32GB और 3GB प्लस 32GB जिसमें 2GB+32GB का प्राइस है 7,490 रूपए और 3GB+32GB का प्राइस 7,990 रूपए हैं यह फोन आपको लेना है या नहीं आप अपना राय में कमेंट में जरूर बताएं
______________________________________________________________
THANKS FOR YOU
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments