______________________________________________
______________________________________________
[FEATURES]
DISPLAY:-
इस फोन में आपको 6.74 इंच का आईपीएस स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिल सकता है जो की 120 हर्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा साथ में आपको 800 नेट का पिक ब्राइटनेस भी मिलता है जो की आउटडोर में काफी अच्छे रिजल्ट्स दिखता है !
______________________________________________
CAMERA:-
फोन की बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल प्लस दीप सेंसर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिस पर आप 2K में 30FPS क्वार्ट एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आगे की साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जिस पर 1080p पर वेडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं !
______________________________________________
PERFORMANCE:-
इस फोन में आपको मीडियाटेक का डायमंसिटी 7050 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो की 2.6GHz प्रोसेसर के साथ आएगा जिस पर आप 30fps BGMI प्ले कर सकते हैं जो कि बजट फोन होने के हिसाब से ठीक है लेकिन यह फोन गेम प्ले के लिए नहीं बल्कि नॉर्मल यूजर्स के लिए सही पड़ेगा !
______________________________________________
GENERAL:-
यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 पर देखने को मिल सकता है जिसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुएल स्पीकर, टाइप C चार्जिंग पोर्ट, आईआर ब्लास्टर, ड्यूल सिम स्लॉट, और मेमोरी कार्ड जैसे बहुत सारी चीज प्रोवाइड की जा सकती है !
______________________________________________
CONNECTIVITY:-
और इस फोन में आप 3G, 4G, 5G प्लस VoLTE के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा यूज कर सकते हैं साथ में आपको ब्लूटूथ v5.4, वाई-फाई एनएफसी, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, आईआर ब्लास्टर जिससे आप अपने टीवी और AC को कंट्रोल कर सकते हैं जैसी बहुत सारी चीज देखने को मिल सकती हैं !
______________________________________________
BATTERY:-
और इस फोन में आपको 5000mah की बड़ी बैटरी के साथ 33 वाट का फास्ट चार्जिंग मिल सकता है जो की 35 मिनट के आसपास में बैटरी को हंड्रेड परसेंट चार्ज कर देगा और साथ में आपको रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा !
______________________________________________
PRICE:-
यह फोन आपको दो वेरिएंट में देखने को मिल सकता है 4GB प्लस 128 जीबी और 6GB प्लस 128GB इसका इंडियन लॉन्चिंग प्राइस होगा 8,750 से लेकर 12,500 तक जो की हैवी यूजर्स के लिए तो बिल्कुल भी सही नहीं है यह फोन सिर्फ नॉर्मल यूजर्स जैसे कॉलिंग यूट्यूब वीडियो सोंग्स देखने वालों के लिए है !
______________________________________________
______________________________________________
0 Comments