REALME GT 6 5G DISPLAY:-
रियलमी के इस ऑल राउंडर फोन में आपको 6.78 इंच का LTPO एमोलेड स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है जो की 120 हर्ज रिफ्रेश रेट और 380 हर्ज टच सिंबॉलिंग रेट के साथ आता है प्लस इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 के प्रोटेक्शन के साथ 6000 नीट की पिक ब्राइटनेस दी गई है जो कि अब तक की सबसे ज्यादा हाई ब्राइटनेस वाला फोन है और इसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो की बहुत सारे एनीमेशन के साथ आता है और हर बार काफी फास्ट तरीके से काम करता है !
REALME GT 6 5G CAMERA:-
और इस फोन की बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का सोनी LYT 808 सेंसर के साथ OIS कैमरा देखने को मिलता है जिस पर आप 4K में 30FPS अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आगे की साइड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है इस पर 2K 30 एफसी रिकॉर्डिंग के साथ डीएसएलआर जैसी पोट्रेट फोटो भी लिया जा सकता है !
REALME GT 6 5G PROCESSOR:-
इस फोन को पावरफुल और तगड़ा बनाने के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन का 8s जैन 3 वाला लेटेस्ट चिपसेट दिया गया है जो कि अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जाता है और इसका अंतूतू स्कोर लगभग 2 मिलियन के आसपास देखने को मिलता है जो की 4 नैनोमीटर पर बेस्ट है और इस पर आप 120fps में स्मूद बीजीएमआई, फ्री फायर, कॉल आफ ड्यूटी जैसे गेम्स आसानी से खेल सकते हैं और 4K में वीडियो एडिटिंग भी किया जा सकता है वह भी बिना किसी लैग के और यह फोन हैवी टास्क को भी आसानी से कंप्लीट कर लेता है !
REALME GT 6 5G CONNECTIVITY:-
रियलमी गत 6 फोन में आपको 4G के साथ-साथ 5G VoLTE or vo5g की 12 ब्रांड देखने को मिलते हैं जिस पर आप 5g अनलिमिटेड डाटा चला सकते हैं और इसमें आपको ब्लूटूथ का v5.4 वाला वर्जन प्लस वाई-फाई 6 और एनएफसी मोड भी दिया गया है जिससे आप अपनी लोकेशन ट्रैकिंग जैसे कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हैं !
REALME GT 6 5G GENERAL SETTING:-
यह फोन आपको अब तक की सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड भी 14 पर देखने को मिलता है जो कि फोन को काफी अच्छी परफॉर्मेंस और काफी तगड़ा बनाता है प्लस इस फोन का बैक साइड आपको ग्लास का देखने को मिलता है और ओवरऑल बॉडी स्टील का है जिसकी थिकनेस 8.6mm और वेट 199 ग्राम का मिल जाता है !
REALME GT 6 5G RAM TYPE:-
और इस फोन में आपको तीन रैम टाइप देखने को मिलते हैं 8GB प्लस 256 जीबी और 12gb प्लस 256 जीबी और 16GB प्लस 512 जीबी जो कि अब तक का सबसे हाईएस्ट रैम वाला कौन है और इसमें आपको वर्चुअल राम का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप अपने रैम और स्टोरेज को 1tb तक बढ़ा सकते हैं !
REALME GT 6 5G BATTERY MAH:-
इस तगड़ी फोन में आपको 5500 एम की बड़ी बैटरी देखने को मिलता है जो कि लगभग दो दिनों का बैकअप देता है लेकिन अगर आप इसमें वीडियो जैसे यूट्यूब नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम देखते हैं तो यह लगभग 10 घंटे का लगातार बैकअप देता है और अगर हाई मल्टीटास्किंग करते हैं जैसे वीडियो एडिटिंग फोटोग्राफी गेमिंग तो यह फोन लगभग 7 घंटे का बैकअप लगातार देता है जो कि अब तक का सबसे हाईएस्ट बैकअप वाला फोन है !
REALME GT 6 5G CHARGING WATT:-
और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 120 वाट का सुपरहूक चार्जर दिया गया है जो की जीरो से हंड्रेड परसेंट मात्र 20 मिनट के आसपास में चार्ज कर देता है और चार्जिंग कितनी फास्ट है तो फोन हिट ना हो इसलिए इसमें चार्जिंग कूलिंग लेयर भी दी गई है जिससे फोन हिट नहीं होता और आसानी से चार्ज हो जाता है !
REALME GT 6 5G LAUNCHING DATE:-
यह फोन फिलहाल चीन का कंपनी है तो सबसे पहले यह चीन में ही लॉन्च हुआ था फिर उसके बाद इसे इंडिया में 20 जून 2024 को लांच कर दिया गया था जो की 2024 का सबसे पावरफुल और तगड़ा स्मार्टफोन था और इसी लोग गेमिंग फोटोग्राफी वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे थे !
REALME GT 6 5G PRICE:-
अब बात करते हैं इस फोन की प्राइस की यह फोन आपको इंडिया में 27,999 से लेकर 32,999 के अंदर देखने को मिलता है जो कि इतने कम बजट में आपको स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट चिपसेट सोनी का कैमरा कर डिस्प्ले जैसी चीज प्रोवाइड कर रहा है !
BUY NOW THE PHONE 👇
FLIPKART:- Realme gt 6 5g
AMAZON:- Realme gt 6 5g
0 Comments