______________________________________________
[FEATURES]
DISPLAY:-
इस फोन में आपको 6.77 इंच का एमोलेड स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है जो की अमोलेड 3D कर्व डिस्प्ले है और ये 120 हर्ज रिफ्रेश रेट और 4500 नीट की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसका ब्राइटनेस आउटडोर में काफी ब्राइट फील करता है !
______________________________________________
CAMERA:-
फोन की बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि SONY के IMX882 लेंस और OIS के साथ आता है और इस पर आप 4K में 60fps फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आगे की साइड में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है जिस पर आप 1080p में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं !
______________________________________________
PERFORMANCE:-
फोन को तगड़ा बनाने के लिए इसमें आपको स्नैपड्रेगन का 7 gen 3 चिपसेट दिया गया है जो की 2.63GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है जिस पर आप 60 से 90 fps तक स्मूथ बीजीएमआई खेल सकते हैं बाकी इस फोन फोन में लगे 7 gen 3 चिपसेट का अंतूतू स्कोर लगभग 5 लाख के आसपास देखने को मिलता है !
______________________________________________
GENERAL:-
और यह फोन आपको एंड्रॉयड 14 पर देखने को मिलता है जिसकी थिकनेस 7.49 म और वेट 184 ग्राम का है और साथ में इसमें आपको इन, डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, लोकल पिक ब्राइटनेस, 300% वॉल्यूम स्पीकर, यूएसबी टाइप C चार्जिंग पोर्ट, नेटवर्क कनेक्टिविटी, आईआर ब्लास्टर, ड्यूल सिम स्लॉट, और बिग कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है बाकी फ्रंट और बैक से यह फोन देखने में काफी मस्त लगता है !
______________________________________________
CONNECTIVITY:-
साथ में इस फोन में आपको 4G + 5G भी देखने को मिलता है जिस पर आप 5G का अनलिमिटेड डाटा चला सकते हैं और इसमें ब्लूटूथ V, वाई-फाई एनएफसी, USB-C, जैसे connectivity देखने को मिलती है हरीश फोन की पूरी बॉडी आपको स्टाइलिश देखने को मिलती है !
______________________________________________
BATTERY:-
और इस फोन में vivo की तरफ से 5500mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 80 वाट का फ्लैश चार्जिंग भी दिया गया है जो की 35 मिनट के आसपास में बैटरी को जीरो से हंड्रेड परसेंट चार्ज कर देता है और साथ में आपको रिक्वेस्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है !
______________________________________________
PRICE:-
यह फोन आपको दो वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है 8GB रैम प्लस 12gb स्टोरेज और 8GB रेम प्लस 256 जीबी स्टोरेज जिसका इंडियन लॉन्चिंग प्राइस है 22500 से लेकर 27500 के अंदर लेकिन आप इससे हमारे इस वेबसाइट से सस्ते में खरीद सकते हैं खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇 !
BUY NOW:- Vivo t3 Pro
Read more:- Realme GT 7
____________________________________________________________________________________________
0 Comments