8K वीडियो और Snapdragon 8 Elite के साथ आया Poco का नया 5G स्मार्टफोन लुक और फीचर्स में सबको पछाड़ा !

POCO का नया 5G स्मार्टफोन: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 8K रिकॉर्डिंग के साथ बेमिसाल परफॉर्मेंस जानिए फीचर्स के बारे में !


                            [FEATURES]

DISPLAY:-
                 इस नए 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच के एमोलेड स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है जो की फ्लैट डिस्प्ले है और 120 हर्ज रिफ्रेश रेट प्लस 280 हर्ज टच सिंबॉलिंग रेट के साथ आता है साथ में आपको डोली विजन एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट और 3200 नीट की पिक ब्राइटनेस और पाको का शील्ड ग्लास भी दिया गया है जिससे फोन को पूरी तरीके से प्रोटेक्शन में रखा जा सकता है ! 

CAMERA:-
                  और इस फोन की बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल प्लस 32 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि OIS के साथ आता है इस पर आप 8k में 24 FPS स्मूथ अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और आगे की साइड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिस पर आप 4K में 60 FPS पर स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ! जो कि चाहे फोटो हो या वीडियो इस फोन के कमरे में लगे सेंसर की मदद से फोटो और वीडियो दोनों ही काफी हाय क्वालिटी में देखने को मिलते हैं ! 

PERFORMANCE:-
                              इस फोन को तगड़ा बनाने के लिए इसमें आपको स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट चिपसेट 8 elite दिया गया है इसका अंतूतू स्कोर लगभग 35 लाख प्लस देखने को मिल सकता है और यह 4 नैनोमीटर पर बेस्ट है 4nm टेक्नोलॉजी पर बना ये प्रोसेसर, कम बैटरी खर्च में भी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। चाहे आप 120 fps भारी गेम खेल रहे हों, 8K वीडियो एडिटिंग कर रहे हों, या फिर एक साथ कई एप्स चला रहे हों — Snapdragon 8 Elite हर स्थिति में स्मूद एक्सपीरियंस देता है साथ में ऑक्टा कोर्स सीपीयू भी है जो की फोन को हिट और लेग होने से बचाता है ! 

GENERAL:-
                    और यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 पर देखने को मिलता है जो की लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है साथ में इसकी थिकनेस आपको 8.4 म और वेट 212 ग्राम का देखने को मिल जाएगा साथ में आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो की काफी फास्टली काम करता है अगर इसकी बॉडी की बात करें तो बॉडी आपको पूरी तरीके से स्टेल बॉडी देखने को मिल सकती है पीछे ग्लास बैक देखने को मिल सकता है और इस फिल्म फोन में आपको डुएट स्पीकर प्लस यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी ड्यूल सिम स्लॉट आईआर ब्लास्टर जैसी बहुत सारी फीचर्स देखने को मिल सकती है ! 

CONNECTIVITY:-
                              यह फोन कनेक्टिविटी के मामले में भी सबसे आगे है। इसमें आपको मिलते हैं 12+ 5G बैंड्स, जो भारत समेत दुनियाभर के 5G नेटवर्क्स के साथ कम्पैटिबल हैं। इसके अलावा, इसमें हैं लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जो यूज़र एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बनाते हैं जैसे ब्लूटूथ v6.0 और वाई-फाई 6 एनएफसी का सपोर्ट और GPS, GLONASS, Galileo जैसी सारी ज़रूरी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है जो कि इस फोन को काफी शानदार और तगड़ा बनती है ! 

BATTERY:-
                 POCO ने इस नए 5G स्मार्टफोन में सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर ही नहीं, बल्कि दिया है एक ऐसी बैटरी जो हर यूज़र की जरूरत को बखूबी समझती है। इसमें मिलती है 5300mAh की बड़ी बैटरी, जो दिनभर का बैकअप देने के लिए पूरी तरह से तैयार है – चाहे आप गेम खेल रहे हों, वीडियो देख रहे हों या लगातार इंटरनेट चला रहे हों लेकिन सिर्फ बड़ी बैटरी ही नहीं, इस फोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी कमाल की है! इसमें मिलता है 120W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिससे सिर्फ 15 से 20 मिनट में फोन 100% तक चार्ज हो जाता है और साथ में इसमें आपको 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया है इसमें आप गेम खेलते वक्त भी फोन को चार्ज लगाकर आसानी से गेम खेल सकते हैं ! 

PRICE:-
            अब finally चलते हैं इस फोन की प्राइस और रम वेरिएंट की तरफ़ तो इस फोन में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिल सकता है 8GB रेम प्लस 128GB स्टोरेज और 12GB रेम प्लस 256GB स्टोरेज और 16GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज जिसका 8+128 जीबी वाले वेरिएंट का प्राइस है 26,999 और 12+256 वाले का प्राइस है 29,999 और 16+512 वाले का प्राइस है 34,999 जो कि फिलहाल अभी लॉन्च नहीं हुआ है लांच होने के बाद आप इसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग एप से खरीद सकते हैं ! 

Read more:- Realme neo GT 7 


                                    THANKS FOR YOU 

Post a Comment

0 Comments