[FEATURES]
DISPLAY:-
इस फोन में आपको 6.78 इंच के एमोलेड स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है जो की डुएल डिस्पले के साथ आता है और साथ में आपको 120 हर्ज रिफ्रेश रेट प्लस गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है जिससे आपका फोन पूरी तरीके से सेफ रहेगा और इसमें आपको 1200 नीट की पिक ब्राइटनेस के साथ एचडीआर सपोर्टेड भी मिलता है जिस पर आप कंटेंट क्रिएशन जैसे यूट्यूब नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो आदि प्लेटफार्म को आसानी से एचडीआर में देख सकते हैं !
CAMERA:-
इस फोन की बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो की सोनी क्वॉड बेयर सेंसर और OIS के साथ आता है जिस पर आप 4K में 30fps अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग और डीएसएलआर लाइक पिक्चर फोटो क्लिक कर सकते हैं और आगे की साइड में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिस पर आप 1080p में अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग के साथ वीडियो कॉलिंग और एचडी क्वालिटी में सेल्फी ले सकते हैं !
PERFORMANCE:-
इस फोन का सबसे में चीज जो की सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है वह है परफॉर्मेंस तो इस फोन में आपको गेमिंग और हैवी टास्क कंप्लीट करने के लिए मीडियाटेक का डायमंड सिटी 7300x चिपसेट दिया गया है जिस पर आप फ्री फायर कॉल आफ ड्यूटी बीजीएमआई जैसे गेम को 120fps स्मूथली प्ले कर सकते हैं और फोन हिट ना हो इसलिए आपको इसमें 2.5 जीएचजेड का ऑक्टा कोर कॉलिंग प्रोसेसर दिया गया है बाकी इसमें आप 4K में वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं तो अगर आप गेमिंग करते हैं और बजट सेगमेंट फोन लेना चाहते हैं तो इस फोन को ले सकते हैं !
GENERAL:-
अब बात करते हैं इस फोन के जनरल चीजों के बारे में तो यह फोन आपको एंड्रॉयड v14 पर देखने को मिलता है जो कि इसकी थिकनेस 8.8mm स्लिम और वेट 212 ग्राम है साथ में इसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जो की काफी फास्ट तरीके से काम करता है और डुएल स्पीकर यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी गेमिंग मॉड ड्यूल सिम स्लॉट आईआर ब्लास्टर जैसी बहुत सारी चीज जनरली प्रोवाइड की गई है जिससे यह फोन काफी स्मूथली और बेहतरीन लुक के साथ देखने को मिलता है !
CONNECTIVITY:-
और इस फोन में आप फौजी के साथ-साथ 5G के 12 ब्रांड को चला सकते हैं जिसमें आपको vo5g भी देखने को मिलता है जिससे आप 5G सिम लगाकर अनलिमिटेड डाटा उसे कर सकते हैं साथ में आपको ब्लूटूथ v5.4, वी-फी 6, एनएफसी, location tracking, IR blaster जैसी बहुत सारी चीज प्रोवाइड की गई है जिससे यह फोन और भी ज्यादा फास्ट और मजबूत बनता है !
BATTERY:-
इसमें तगड़ी गेमिंग और हैवी टास्क करने के लिए आपको 5000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो की 66 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और 0 से 100% परसेंट मात्र 30 मिनट के आसपास में हो जाता है फोन में स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो बैटरी की हेल्थ को बरकरार रखते हुए बैकग्राउंड ऐप्स की खपत को ऑटोमेटिकली कंट्रोल करता है। इससे न सिर्फ बैटरी बैकअप बढ़ता है, बल्कि फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी स्मूद बनी रहती है !
PRICE:-
अगर बात करते हैं इस फोन की प्राइस और रैम वेरिएंट के बारे में तो इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं 8GB प्लस 128 जीबी और 8GB प्लस 256 जीबी जिसका इंडियन लॉन्चिंग प्राइस है 8+128 GB = 16,999₹ और 8+256GB= 19,999₹ जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते हैं !
BUY NOW:- lava agni 3 5g
0 Comments