______________________________________________
______________________________________________
[FEATURES]
DISPLAY:-
इस फोन में आपको 6.78 इंच का आईपीएस स्क्रीन के साथ पंक्चुअल डिस्प्ले देखने को मिलता है जो की 128 रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें आपको 15 मिनट की पिक ब्राइटनेस दी गई है जो की आउटडोर में भी काफी अच्छी पिक्चर दिखाता है !
______________________________________________
CAMERA:-
इस फोन की बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलता है जिस पर आप 1080p में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आगे की साइड में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिस पर आप 720p में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं !
______________________________________________
PERFORMANCE:-
दोस्तों इस फोन की प्रोसेसर के बारे में तो अभी कुछ फिलहाल नहीं कह सकते लेकिन इसमें शायद आपको मीडियाटेक का ही चिपसेट दिया जाएगा जो की ऑक्टाकर प्रोसेसर के साथ आएगा जो कि नॉर्मल यूजर के लिए बेस्ट होगा ! और इस पर आप नॉर्मल टास्क जैसे वीडियो गेम यूट्यूब गूगल नेटफ्लिक्स क्रिकेट जैसे चीजों को देख सकते हैं !
______________________________________________
GENERAL:-
और यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 पर देखने को मिले गा जिसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सिंगल स्पीकर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, आईआर ब्लास्टर, ड्यूल सिम स्लॉट, नेटवर्क कनेक्टिविटी, जैसे चीज देखने को मिल सकती है फिलहाल अभी इन सब चीजों पर कुछ कहा नहीं जा सकता !
______________________________________________
CONNECTIVITY:-
इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह फोन आपको 5G ब्रांड के साथ देखने को मिलता है जो कि इतने कम बजट में शायद ही किसी फोन में आपको देखने को मिले और साथ में आपको ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई एनएफसी जैसी चीज भी दी गई है !
______________________________________________
BATTERY:-
और इस फोन में आपको 5000mah की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का फास्ट चार्जिंग भी मिलता है जो की 45 से 50 मिनट के आसपास में बैटरी को हंड्रेड परसेंट चार्ज कर देता है और इसे आप लगभग 24 घंटे तक चला सकते हैं !
______________________________________________
PRICE:-
यह फोन आपको दो वेरिएंट के साथ देखने को मिल सकता है 6GB रेम प्लस 128GB स्टोरेज और 8GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज जिसका एग्जैक्ट इंडिया लॉन्चिंग प्राइस होगा 8750 से लेकर 12500 के अंदर जो कि शायद ही कोई मोबाईल कम्पनी इतने सारे फीचर्स के साथ इतने कम बजट में फोन लॉन्च कर पाए !
____________________________________________________________________________________________
Read more:- moto g86 5G
0 Comments