______________________________________________
______________________________________________
[FEATURE]
DISPLAY:-
इस फोन में आपको 6.78 इंच का एलटीपीओ आमलेट स्क्रीन के साथ पंच होल कर्व डिस्पले देखने को मिलता है जो की 120 हर्ट रिफ्रेश रेट और 4500 नीट की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है जो की एचडीआर प्लस डॉल्बी विजन जैसे चीजों को सपोर्ट करता है !
______________________________________________
CAMERA:-
इस फोन की बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि OIS के साथ आता है और इससे आप 8K 30 FPS अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आगे की साइड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिस पर 4K 60FPS तक रिकॉर्डिंग हो सकती है !
______________________________________________
PERFORMANCE:-
बेहतरीन एक्सपीरियंस और तगड़े गेमप्ले के लिए इसमें आपको स्नैपड्रेगन का 8 एलिट चिपसेट दिया गया है जो की 4.32 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है ! और आप इस पर 120fps में स्मूथ गेम प्ले भी कर सकते हैं यह प्रोसेसर इस फोन में खासकर गेमिंग करने वालों के लिए ही लगाया गया है जो की काफी पावरफुल है और इसका अंतूतू स्कोर लगभग 1.6 मिलियन प्लस देखने को मिलता है !
______________________________________________
GENERAL:-
यह फोन आपको एंड्रॉयड 16 पर देखने को मिल सकता है जो की लेटेस्ट है और इसका थिकनेस 7.8 mm और वेट 199 ग्राम का हो सकता है साथ में आपको इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जो कि काफी फास्ट तरीके से काम करता है और डुएल स्पीकर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, आईआर ब्लास्टर, ड्यूल सिम स्लॉट, नेटवर्क कनेक्टिविटी, जैसी बहुत सारी फीचर्स भर भर के दी गई है !
______________________________________________
CONNECTIVITY:-
यह फोन आपको 5G ब्रांड के साथ देखने को मिलता है जो की VoLTE और Vo5G दोनों सपोर्ट करता है और साथ में आपको ब्लूटूथ v6.0 वाई-फाई एनएफसी यूएसबी टाइप के v2.0 और आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है जिससे आप अपने टीवी और AC जैसे चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं !
______________________________________________
BATTERY:-
तगड़े एक्सपीरियंस और लंबे गेमिंग करने के लिए इस फोन में आपको 6700mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है साथ में आपको 80 वाट का सुपरबुक चारजर मिलता है जो की 30 मिनट के आसपास में बैटरी को हंड्रेड परसेंट चार्ज कर देता है और 10 वाट का रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है !
______________________________________________
PRICE:-
इस फोन का आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेगा 12GB प्लस 256GB स्टोरेज और 16GB प्लस 512GB स्टोरेज इसका इंडियन लॉन्चिंग प्राइस होगा 45,000 से लेकर 55,000 के अंदर बाकी अगर आप वनप्लस के फैन है तो आप इस फोन को देख सकते हैं क्योंकि इस फोन में आप तगड़ी गेमिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी भी बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं और भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टाइप करें !
Read more:- moto edge 50 fusion
____________________________________________________________________________________________
0 Comments