______________________________________________
______________________________________________
[FEATURE]
DISPLAY:-
इस सस्ते से फोन में आपको 6.67 इंच की आईपीएस स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्पले दिया गया है जो की 120 हर्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें आपको 1200 नीट की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है जो कि इस बजट में शायद ही कोई फोन देता है पता नहीं कैसे टेक्नो वाले इतने कम प्राइस में यह सब दे रहे हैं !
______________________________________________
CAMERA:-
और इस फोन की बैक साइड में आपको 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है जिस पर आप 1080p में 30fps फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आगे की साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिस पर 720p में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं !
______________________________________________
PERFORMANCE:-
इस फोन में आपको अच्छे प्रोसेसर के लिए यूनिसोसी का T7250 वाला चिपसेट दिया गया है जो की 1.8 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है जिस पर आप बीजीएमआई तो नहीं नहीं खेल सकते हैं क्योंकि यह फोन नॉर्मल यूजर के लिए बनाया गया है तो इस पर आप बीजीएमआई नहीं खेल तो बेहतर है क्योंकि यह भी जमाई को सपोर्ट नहीं करता यह सिर्फ नॉर्मल टास्क कर सकता है !
______________________________________________
GENERAL:-
बाकी इतनी कम बजट में भी यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 पर देखने को मिलता है जो कि शायद कोई फोन इतने कम बजट में आपको एंड्रॉयड 15 वाला वर्जन दे रहा हो और इसकी थिकनेस 8.3mm और वेट 190 ग्राम तक का है और साथ में आपको इस साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, सिंगल स्पीकर,नेटवर्क कनेक्टिविटी,टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट और मेमोरी कार्ड आईआर ब्लास्टर जैसी बहुत सारी चीज इतनी कम बजट में प्रोवाइड की गई है !
______________________________________________
CONNECTIVITY:-
बाकी इस फोन में आपको 4G का सपोर्ट देखने को मिल जाता है यह 5G सपोर्ट नहीं करता है जो कि थोड़ा सा सोचने वाली बात है लेकिन इतने कम प्राइस में कोई भी ब्रांड 5G नहीं दे सकता और साथ में आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई एनएफसी, यूएसबी टाइप C , हायर ब्लास्ट जिससे आप अपने टीवी और AC को कंट्रोल कर पाएंगे जैसी चीजे इस बजट में दी गई है !
______________________________________________
BATTERY:-
लेकिन इस फोन में आपको 5000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है साथ में 15 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जो कि बजट फोन होने के हिसाब से 5000mah की बैटरी ठीक ही है जो कि पूरे 24 घंटे तक चल सकता है !
______________________________________________
PRICE:-
यह फोन आपको दो वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है 4जीबी रेम प्लस 64GB स्टोरेज और 6GB रेम प्लस 64GB स्टोरेज, जिसका इंडियन लॉन्चिंग प्राइस है₹6,000 से लेकर ₹8,000 तक बाकी अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस फोन को खरीद सकते हैं !
____________________________________________________________________________________________
BUY NOW:- Tecno spark go 2 under 6,000
Read more:- infinix GT 30 Pro
0 Comments